Posted inGeneral News

जिला समन्वय समिति में गैर सरकारी सदस्यों के मनोनयन के प्रस्ताव आंमत्रित

7 फरवरी तक कार्यालय में प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं

झुंझुनूं, जिला समन्वय समिति में गैर सरकारी सदस्यों के मनोनयन के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव आंमत्रित किए गए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मो. अशफाक खान ने बताया कि जिले में वृद्व कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय वरिष्ठ नागरिक एवं विख्यात वरिष्ठ नागरिक ‘‘ जिला समन्वय समिति‘‘ के सदस्य पद पर मनोनयन के लिए 7 फरवरी तक कार्यालय में प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं।