Posted inGeneral News

इस्लामपुर में बाबा साहेब की 128 वी जयंती मनाई

डॉ बी आर अंबेडकर नव निर्माण समिति द्वारा

कस्बे की डॉ बी आर अंबेडकर नव निर्माण समिति द्वारा रामदेव जी मंदिर के पास बाबा साहब अंबेडकर की 128 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता मातादीन गर्वा ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच आसाराम बरवड़,विशिष्ट अतिथि डॉ रविंद्र गोयन उपस्थित थे। समारोह में दीनदयाल गर्वा ने स्वागत भाषण के साथ डॉ बी आर अंबेडकर नव निर्माण समिति के वार्षिक प्रतिवेदन को सभी के समक्ष रखा। दामोदर गर्वा ने बाबा साहेब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बाबा साहेब के बताए गए मार्ग पर चलने का होना चाहिए। साथ ही उन्होंने समाज के लोगो को दुर्व्यसनो से दूर रहने के लिए भी कहा। इसके साथ ही पूर्व सरपंच दिलीप गर्वा, मोहनलाल, हीरालाल गर्वा, गजेंद्र गर्वा इत्यादि ने अपने विचार प्रकट किए एवं बाबासाहेब के दिखाए गए मार्ग पर चलकर समाज व्याप्त कुप्रथाओ एवं बुराइयों से लड़ने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर अंबेडकर सामुदायिक भवन निर्माण के विषय पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र गोयन ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में समाज बंधुओ ने शिरकत की।