Posted inGeneral News

इस्लामपुर में नर नारायण सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद को सहायता

कस्बे की नर नारायण सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को जरूरतमंद बिमला देवी पत्नी स्वर्गीय बाबूलाल गर्वा की दो बेटियों की शादी में सहायता राशि एवं उपहार सामग्री भेट की गई। समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि योगेश कटवालिया, प्रमोद खेतान व इन्द्राज कुमावत के नेतृत्व में ग्यारह हजार रुपये व श्री हनुमान मण्डल की तरफ से पांच सौ रुपये, पांच साडियां, बर्तन व एक गिफ्ट पैक की सहायता जरूरतमंद को बेटी की शादी के अवसर पर उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर समिति के सुशील जांगिड़, अजय खेतान, गोकुल लाटा,अशोक शर्मा,राजेंद्र गोयन, कैलाश गर्वा इत्यादि उपस्थित थे। गौरतलब है कि राजकीय बालिका विद्यालय के प्रधानचार्य बाबूलाल शर्मा की पहल पर अब मदद के लिए सामाजिक संगठन भी आगे आ रहे है।