Posted inGeneral News

इस्लामपुर में रजाई वितरण कार्यक्रम आयोजित

कस्बे के नर नारायण सेवा समिति इस्लामपुर के तत्वावधान में मुख्य बाजार स्थित परसरामका गेस्ट हाउस में जरुरतमंदो को रजाई वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के सदस्यों एवं संरक्षकों द्वारा मकर संक्रांति के धार्मिक पर्व से पहले आज सोमवार को दोपहर दो बजे बाजार स्थित परसरामका अतिथि भवन मे 87 जरुरतमंदो को एक रजाई, एक किलो चीनी व दो सौ ग्राम चाय पत्ती का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मालीराम बामिल ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में ओम प्रकाश केडिया, विशिष्ट अतिथि सीताराम जांगिड़, अति विशिष्ट अतिथि सज्जन खेतान ने शिरकत की । रजाई वितरण कार्यक्रम में गांव के भामाशाहों ने भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया। जिसमे शिवप्रसाद केडिया जन कल्याणट्रस्ट, श्रवण कुमार पुत्र नोरंगलाल हरनारायणका, अरविन्द -अनिल कुमार सोमानी, किशन गोपाल खेतान, गोविंद सौंथलिया, विजय कुमार शर्मा एवं गुप्तदान के रूप में भी अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम के आय-व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष अजय खेतान ने प्रस्तुत किया एवं आये हुए सभी अतिथियों का सुशील जांगिड़ ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सी पी शर्मा ने किया। कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा एवं गांव के गणमान्य नागरिकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्शायी।