Posted inGeneral News

यज्ञोपवित ही ब्राह्मण में ब्राह्मणत्व पैदा करती है – महमिया

यज्ञोपवित संस्कार कार्यक्रम 21 अप्रेल को जयपुर में

झुँझुनू, ब्राह्मण समाज के युवाओं के लिए आगामी 21 अप्रेल को जयपुर गौड़ ब्राह्मण समाज उपयोगी भवन भगवान परशुराम परिसर सेक्टर 4 विद्याधर नगर जयपुर में सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें दीक्षा निंबार्क पीठाधीश्वर महाराज के द्वारा दी जाएगी। गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमियां ने बताया कि युवा पीढ़ी को यज्ञोपवित संस्कार की महत्वता समझाने व उसके प्रति जागरूक करने एवं अधिक से अधिक ब्राह्मण युवाओं को ब्राह्मणत्व के संस्कार देने हेतु सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज के युवा साथी हेतु यज्ञोपवित संस्कार कार्यक्रम 21 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे से आयोजित होगा जिसके लिए ब्राह्मण समाज परिवार अपने पुत्रों को यगोपवित संस्कार दिलवाने हेतु संपर्क कर सकते हैं । रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है । संस्कार कार्यक्रम में पहुँचने वालों के लिए रहना खाना निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा । संपूर्ण विधि विधान के साथ यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित किया जाएगा । महमिया ने बताया कि इस विशाल आयोजन के बारे में अधिक जानकारी हेतु मार्गदर्शक टीम बनाई गई है ।