Posted inChuru News (चुरू समाचार), General News

जहावीर गोगाजी के भक्त शंकर लाल मेघवाल की बैंकुटी निकालकर दी समाधि

गांव लधासर में

रतनगढ़ , [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव लधासर जहावीर गोगाजी के भक्त शंकर लाल मेघवाल का 58 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया। गांव लधासर के सर्वसमाज के लोगों ने उनकी बैंकुटी पूरे गांव में निकालकर समाधि स्थल ले जाकर उनको समाधि दी गई। भगत शंकरलाल मेघवाल के दो बेटे भागीरथ मेघवाल, नंदलाल मेघवाल व पांच बेटियां हैं। इस मौके पर मामराज मेघवाल, तेजाराम मेघवाल, धनाराम मेघवाल, मगाराम मेघवाल, भूराराम मेघवाल, जय सिंह, मोहन सिंह, महिपाल सिंहलधासर, प्रभु सिंह, नारायण शर्मा, किसनाराम, शंकर राम, कुबेर सिंह, भगवानाराम जाट, भादरराम जाट, रामदेव जी प्रजापत सहित ग्राम लधासर के हजारों पुरुष व महिलाएं उपस्थित थी।