Posted inGeneral News

जयपुर में आयोजित होने वाली किसान रैली को लेकर सीकर में बैठक

आगामी 9 जनवरी को जयपुर के विद्याधर नगर में आयोजित होने वाली किसान रैली में सीकर की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिये रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक राजेंद्र पारीक के सीकर निवास पर एक मींटिग आयोजित की गई। मींटिग में विधायक पारीक ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुये कहा कि किसान रैली को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सम्बोधित करेंगे। इस रैली में प्रदेश के हर अंचल से कांग्रेसजन भाग लेंगे। रैली में सीकर की भागीदारी व अधिकाधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति भी आवश्यक है। जिसके लिये गांव ढाणी व शहरी क्षेत्र से कार्यकर्ता शामिल होकर रैली को सफल बनावे। अति उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पारीक से कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ कार्यकर्ताओं को लेकर बसों से जयपुर पहुंच कर रैली को सफल करेंगे। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से प्रधान, पंच, सरपंच व पार्षदों ने भी कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर रैली की तैयारी में जुटने के लिये आश्वस्त किया।