Posted inGeneral News

जयपुर से शपथ ग्रहण समारोह का जिले में हुआ सीधा प्रसारण

राज्य के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के शपथ ग्रहण समारोह का जिले में सीधा प्रसारण सोमवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा संचालित जिला मुख्यालय तथा विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों पर लगी वीडियोवाॅल से किया गया। एसीपी घनश्याम गोयल ने बताया कि जिला मुख्यालय समेत कुल 9 स्थानों पर वीडियोवाॅल लगी हुई हैं। इन स्क्रीन के अतिरिक्त प्रत्येक ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर स्थापित ई-मित्र प्लस मशीन पर लगी शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया।