Posted inGeneral News

ज़ाकिर झुनझुनवाला को भाजपा ने किया पदमुक्त

नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध के सन्दर्भ में मिल रही शिकायतों के चलते

झुंझुनू, पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर नागरिकता संशोधन क़ानून जो कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बनाया गया उसका विरोध करने पर विपक्षी कांग्रेस व वाम दलों के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति के ख़िलाफ़ कार्य करने पर प्रदेश नेतृत्व ने ज़ाकिर झुनझुनवाला को अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पद से पदमुक्त किया है। इस कार्यवाही से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में प्रसन्नता है। साथ ही अनुशासन में रहने का सबक़ भी मिला है। इस मौक़े पर जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा है कि पार्टी के ख़िलाफ़ किए गए कार्य के लिए किसी भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता को बख़्शा नहीं जावेगा सभी कार्यकर्ता पार्टी की रीति नीति के अनुरूप अनुशासन में रहकर कार्य करें।