Posted inGeneral News

जल कनेक्शन कैम्प का किया आयोजन

सुल्तान सिटी समसपुर रोड पर

झुंझुनूं, आरयूआईडीपी व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड झुंझुनूं की ओर से आज सोमवार को जल कनेक्शन कैम्प का आयोजन सुल्तान सिटी समसपुर रोड पर किया गया। इस शिविर में सुल्तान सिटी व समसपुर रोड के लोगो को लाभान्वित किया गया। कैम्प मेें पीएचईडी नगर खण्ड, झुझुनूं द्वारा 44 जल कनेक्शन की स्वीकृति जारी की गयी। साथ ही साथ जल कनेक्शन से सम्बन्धित शंकाओं का समाधान भी किया गया। कैम्प में आरयूआईडीपी अधीक्षण अभियन्ता दिनेश चन्द्र गोयल, अधिशासी अभियन्ता अशोक चौरडिया जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर खण्ड झुंझुनूं कनिष्ट अभियन्ता निरमा आदि ने लोगो के नये कनेक्शन लेने में सहयोग प्रदान किया।