Posted inGeneral News

जल्द मिलेगी फतेहपुर वासियों को नई सड़क की सौगात

विनायक कॉलेज से लेकर चमरिया शक्ति मंदिर तक

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] विनायक कॉलेज से लेकर चमरिया शक्ति मंदिर तक पिछले कई वर्षों से टूटी फूटी सड़क के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन जल्द ही अब आम लोगों को इस समस्या से निजात मिलने वाली है। भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा ने बताया कि तकरीबन 16 दिसंबर को सड़क का टेंडर होगा तथा 20 जनवरी तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह सड़क लगभग 7 मीटर चौड़ी इंटरलॉक से बनेगी जिसकी लागत लगभग 90 लाख रु तथा 10 लाख रुपए का बजट बिजली के खंभे तार को शिफ्टिंग के लिए होगा। इसके अलावा भी चमडिया शक्ति मंदिर से लेकर पुराने सिनेमा हॉल तक जगह-जगह जहां से सड़क टूटी हुई है वहां सभी जगह सड़क को दोबारा रिपेयर किया जाएगा।