Posted inGeneral News

जलमग्न बस्ती के परिवारों तक पहुंचाई खाद्य सामग्री

सूखी खाद्य सामग्री के किट वितरित किए

सीकर, नवलगढ़ रोड पर ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान के सामने स्थित बंजारा एवं लोहारों की बस्ती में अत्यधिक बारिश होने के कारण सारी कच्ची बस्ती जलमग्न हो गई थी | सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक एवं नेहरू युवा संस्थान सचिव बी एल मील ने बताया कि रविवार तड़के हुई तेज बारिश के कारण बंजारा बस्ती पूर्णतया जलमग्न के कारण उनकी पूरी कच्ची झोपड़ियां और सारा सामान पानी में खराब हो गया था| उनके खाने की समस्या को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया एवं पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया की सहयोग से सूखी खाद्य सामग्री के किट वितरित किए गए | इस अवसर पर न्यू हाउसिंग बोर्ड विकास समिति के अध्यक्ष ताराचंद देवटिया, कोषाध्यक्ष ताराचंद यादव उपाध्यक्ष मनीष गिल, सुभाष मील, अनूप खेदड़, जगमाल गोदारा सहित अनेक लोग उपस्थित थे |