Posted inGeneral News

जन्मदिन पर श्मशान भूमि में लगाएं 101 पौधे, बांटे फल

शिवा भगत सिंह सेवा समिति एनजीओ के अध्यक्ष वरुण सिंघल ने

खण्डेला(अरविन्द कुमार) खंडेला पंचायत समिति के आभावास में स्थित श्मशान भूमि में आज शिवा भगत सिंह सेवा समिति रींगस के अध्यक्ष वरुण सिंघल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर श्मशान भूमि में 101 पौधे लगाकर व रींगस कच्ची बस्ती में फल वितरित कर अपना जन्मदिन मनाया व शमशान भूमि पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में आभावास सरपंच एवं ग्रामीणों ने पौधों की सार संभाल रखने का संकल्प लिया। सिंघल ने कहा कि जीवन के लिए साँसे जरुरी है और साँसों को जो हवा चाहिए , वो हमें पेड़ ही देते है। अत: पेड़ जीवनदायक है। यह प्रकृति का संतुलन बनाये रखते है। इसलिए प्रकृति के इस नवीन रचनात्मक कार्य के माध्यम से युवाओं को नई प्रेरणा मिलेगी। जिससे भविष्य में युवाओं में एक नई पहल प्रारंभ हो सके जिससे हमारा ग्राम भविष्य में एक ग्रीन जोन के रूप में विकसित हो सके और आने वाले कुछ वर्षों बाद गांव के पशु पक्षियों को खाने के रूप में आहार उपलब्ध हो सके। ग्रामीणों ने कहा कि कहा कि सिंघल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण करके गांव में एक नई पहल प्रारंभ की है।जिससे सभी युवाओं ने अपने गांव की सार्वजनिक जगह पर भी इसी प्रकार के अनेक रचनात्मक कार्य करने का संकल्प लिया। इस मौके पर एनजीओ सचिव सुरेश कुमार महला, आशुतोष शर्मा,ओमप्रकाश सैनी, शंकर लाल बगड़िया, गोरी शंकर शर्मा, कालू सिंह शेखवात, देवेंद्र सिंह, नागरमल वर्मा सहित ग्रामीण मौजूद थे।