Posted inGeneral News

जन्मदिन पर पिलानी थाने को सैनिटाइजर व फल फ्रूट भेंट किये

आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में

पिलानी, आज रविवार को आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी से प्रेरित होकर इन्द्र सिंह शिल्ला गांव भोबिया ने अपने सुपुत्र हितेश शिल्ला के 18 वें जन्मदिवस पर कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पिलानी थाने में सीआई मदन लाल कड़वासरा को सैनिटाइजर व सात पेटी फल फ्रूट भेंट किये। इस मौके पर पिलानी सीआई मदन लाल कड़वासरा व समाजसेवी मनजीत सिंह तंवर द्वारा हितेश शिल्ला को केक काटकर खिलाया गया और आदर्श समाज समिति इंडिया का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर इंद्र सिंह शिल्ला द्वारा भविष्य में भी आपदा के समय हर संभव सहयोग करने की घोषणा की गई। कोरोना वायरस के मद्देनजर पूर्व में भी इन्द्र सिंह शिल्ला द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51000 रूपये प्रदान किये गये थे और ग्रामीणों के सहयोग से पूरी पंचायत में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया था। अभावग्रस्त लोगों को 25 राहत सामग्री के किट भेंट किये गये। इस मौके पर एडवोकेट अनिल मान, रतन शर्मा, रामदेव सिंह मान, धर्मपाल गांधी, शशिकांत नागवान, मनजीत सिंह तंवर, अमित कुमार, जयदयाल मान, मोहर सिंह, ज्वाला प्रसाद मान, मदनलाल शिल्ला, कर्मवीर मान, हरीश मान मौजूद रहे व इन लोगों का सहयोग रहा।