Posted inGeneral News

जनसंख्या स्थिरता कानून के लिए ज्ञापन सौंपा

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन एवं पसारी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन एवं पसारी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चिड़ावा उपखंड अधिकारी को आज प्रधानमंत्री के नाम जनसंख्या स्थिरता कानून के लिए ज्ञापन सौंपा गया। डॉ गणेश चेतीवाल मुख्य समन्वयक पसारी फाउंडेशन चिड़ावा एवं प्रांत संयोजक जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ती हुई जनसंख्या विस्फोट के कारण हो रहे नुकसान व प्राकृतिक संसाधनों से घटने से बढ़ती समस्याओं के बारे में ज्ञापन में अवगत कराया गया। शीघ्र ही जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने की अपील भी की। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव बजरंग लाल सोमरा मौजूद थे।