Posted inGeneral News

जनता कर्फ्यू में सड़कों पर छाया रहा दिनभर सन्नाटा

सरकार की अपील की पालना करते हुए

बुहाना, [सुरेंद्र डैला ] बुहाना के मैन बाजार में आज सभी व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद रखकर जनता कर्फ्यू का पालन किया। कोरोना वायरस के कारण सभी व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए अपना बचाव व जनता का बचाव करते हुए बाजार को बंद रखा। सरकार की अपील की पालना करते हुए जनता कर्फ्यू में सभी ने अपना समर्थन दिखाया। उसी को देखते हुए। बाजार व सड़कों पर पूरे दिन भर सन्नाटा छाया रहा।