Posted inGeneral News

जनता कर्फ्यू के दौरान पूरे बाजार बंद, पूरे इलाके में पसरा सन्नाटा

क्षेत्र की सभी कॉलोनियों में भी लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं बाहर

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांतारामगढ़ में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा व राज्य सरकार के आदेशों के बाद जनता कर्फ्यू का दांतारामगढ़ इलाके में व्यापक असर रहा इस दौरान बाजार पूर्णतया बंद रहे साथ ही गली मोहल्लों में भी सूनापन पसरा रहा। जनता कर्फ्यू के दौरान कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकला। मेडिकल स्टोर्स को छोड़कर बाकी सभी दुकाने व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। जनता कर्फ्यू को लेकर दांतारामगढ़ के लोगों में जागरूकता देखने को मिली। यहां तक की दांतारामगढ़ क्षेत्र में दूध की दुकाने सब्जी की दुकाने और किराना के सामान की दुकानें भी बंद रही। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन भी पूरे इलाके में गश्त कर स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अपने उच्च अधिकारियों को स्थिति के बारे में अवगत करा रहे हैं।