Posted inGeneral News

जनता जल योजना के कर्मचारियों ने की मानदेय व ऐरीयर की मांग

ग्राम पंचायत पिलोद, काकोड़ा, धिंगडिय़ा, हमीनपुर, लोटिया, दूदवा के कार्मिक शामिल

सूरजगढ़,[के के गांधी ] जनता जल योजना के कर्मचारियों ने मानदेय व ऐरीयर की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। कार्मिकों को दस माह से उनका मानदेय नही मिल रहा है जिससे उनको खासी परेशानी हो रही है। कार्मिको ने कहा कि बार-बार ग्राम विकास अधिकारी को बताया गया लेकिन इस और ध्यान नही दिया जा रहा। साथ ही बताया है कि 30 दिन कार्य करने के बावजूद उनको 26 दिन का मानदेय दिया जाता है। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम पंचायत पिलोद, काकोड़ा, धिंगडिय़ा, हमीनपुर, लोटिया, दूदवा के कार्मिक शामिल थे।