Posted inGeneral News

जनता मालिक है, उसके हक की लड़ाई लड़ता रहुंगा- श्रवण कुमार

अभिनंदन समारोह के दौरान विधायक श्रवण कुमार
अभिनंदन समारोह के दौरान विधायक श्रवण कुमार

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] जनता हमारी मालिक है जनता के साथ अन्याय सहन नही किया जाएगा हमेेशा जनता के हक की लड़ाई लड़ता रहुंगा यह बात रविवार को बेरला गांव में नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान विधायक श्रवण कुमार ने कही। समारोह की अध्यक्षता बुहाना कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद सैनी थे विशिष्ट अतिथि बुहाना पूर्व प्रधान एवं पीसीसी सदस्य हरिकृष्ण यादव, सूरजगढ़ पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा, समाजसेवी मानसिंह सहारण, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार राठी, वाईस चेयरमैन राजकुमार गोदारा थे। ग्रामीणों ने विधायक का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के चोकीदार नही चोर है। आज जनता त्रस्त है उन्होनें विकास के नाम पर वोट मांगकर जनता के साथ धोखा किया है। समारोह के दौरान हरियाणा के प्रसिद्ध गायक कलाकार सुरेश गोला एंड पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके बलौदा सरपंच नरेश कुमार, महराणा सरपंच जगदीश मेघवाल, महावीर सैनी, गजानंद कटारिया,पूर्व सरपंच पारस मेचु, पंस सदस्य मोतीलाल यादव, चांदराम, शीशराम हलवाई सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।