Posted inGeneral News

जनतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि – नरेन्द्र कुमार

एक कार्यक्रम में

मण्डावा [सूर्यप्रकाश लाहौरा ] मंडावा विधायक एवं झुझुनूं लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदाताओ के प्रति आभार व्यक्त किया है । राधिका होटल के पास आयोजित कार्यक्रम में कहा कि शांतिपूर्ण मतदान लोकतन्त्र की मजबूती व परिपक्वता का प्रमाण है। मतदाताओ ने मतदान के लिए जिस उत्साह का परिचय दिया है वह उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि देश के मान सम्मान का चुनाव है इसमें जनता ने राष्ट्र हित के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। उन्होने दावा किया लोकसभा चुनाव में इस बार भी प्रदेश की सभी सीटो पर भाजपा का परचम लहरायेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी का जादू चला है। उनकी जीत रिकार्ड मतो से होगी । इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रवक्ता एवं भामाशाह गोपाल केडिया,डॉ० एनके पूनिया,भाजपा विस्तारक राकेश शर्मा,सीतू कुर्मी,राजेन्द्र सनोदिया,पालिका उपाध्यक्ष छोटेलाल सैनी,पूर्व चेयरमैन राधेश्याम सैनी,महिपाल सिंह महणसर सहित अनेक गण मान्य लोग मौजूद थे ।