Posted inGeneral News

जापानी पद्धति से पौधारोपण का प्रशिक्षण देकर लगाए पौधे

गोपालपुरा बायपास स्थित बदरवास कृषि विहार कॉलोनी में

जयपुर(वर्षा सैनी) अपना संस्थान व पर्यावरण गतिविधि से जुड़े कार्यकर्ताओं ने लोगों को जापानी पद्धति से पौधारोपण करने का प्रशिक्षण देकर पौधे लगावाए। इसके साथ ही लोगों को सघन वन योजना व पौधारोपण के महत्व के बारे में जानकारी दी। पर्यावरण गतिविधि के महानगर संयोजक हनुमान प्रसाद ने बताया कि गोपालपुरा बायपास स्थित बदरवास कृषि विहार कॉलोनी में जापान के वैज्ञानिक अकीरा मियावाकी के द्वारा विकसित पद्धति से 2 फिट के अंतर पर 39 पौधे लगाए गए। पर्यावरण प्रेमियों के मार्गदर्शन में जयपुर महानगर में 30 व कॉलोनी के करीब 10 लोगों को जापानी पद्धति से पौधे लगाने का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान पर्यावरण गतिविधि प्रांतीय संयोजक अशोक शर्मा ने सघन वन योजना में जापानी पद्धति को विस्तार से समझाया तथा पौधों के गुण व महत्व के बारे में बताया। यहां मोहन नगर निवासी केशव द्वारा जापानी पद्धति से अपने घर के सामने पौधारोपण का संकल्प लिया। वहीं कार्यकर्ताओं ने स्थानीय निवासी यादवेंद्र यादव के साथ चीकू व बिल्वपत्र का पौधारोपण व पक्षियों के लिए परिंडे तथा पौधों की सुरक्षा के लिए रेलिंग लगवाई।