Posted inGeneral News

जरूरतमंद लोगों को बांटे खाद्य सामग्री के किट

संस्कार श्री राम कॉलोनी में

पलसाना,[राकेश कुमावत] सीकर जिले के पलसाना कस्बे में कोरोना महामारी को लेकर गोवटी रोड स्थित संस्कार श्री राम कॉलोनी में जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के किट बांटे गए। उपसरपंच दुर्गा देवी नेमीचंद मीणा के सानिध्य में आसपास क्षेत्र के जरूरतमंद महिला पुरुषों को आटा, तेल, दाल, सब्जी, नमक, मिर्च मसाला आदि खाद्य सामग्री का मौके पर वितरण किया गया। उपसरपंच ने कहा की भीषण महामारी में किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा सभी की समस्याओं का समाधान होगा। भोजन के लिए किसी को भी भटकना नहीं पड़ेगा। इस दौरान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव पवन शर्मा पूर्व पंचायत समिति सदस्य भीवाराम बाजिया हरिसिंह बाजिया, नेमीचंद मीणा, स्काउटर झूथाराम कुड़ी, पप्पू राम स्वामी, सरोजिनी ओपन गाइड कंपनी लीडर कविता शर्मा, स्काउट अंकित सिहाग, राघव, पीयूष शर्मा आदि मौजूद थे।