Posted inGeneral News

जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री की वितरित

भामाशाह के सहयोग द्वारा

रानोली,[राजेश कुमावत] रानोली में आज शनिवार को भामाशाहों ने जरुरतमंदों की सहायता के लिए सरपंच को सहयोग दिया। वहीं रानोली सरपंच उंकार मल सैनी ने बताया बानियों की ढा़णी निवासी भामाशाह नन्दाराम कुमावत ने एक क्विंटल आटा तथा बनवारी लाल सैनी ने दो क्विंटल आटा, 50 किलो आलू जरूरतमंदो लोगों की सहायता के लिए तथा बेजुबान अवारा पशुओं के लिए 24 क्विंटल हरा चारा डलवाया। वहीं लॉक डाउन के चलते रानोली के भामाशाह गणेशराम सैनी ने बेजुबान पक्षियों के लिए रानोली गौशाला में 21 परींडे लगाकार उनमें पानी डालने की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर राजू कुमावत, गणेश सैनी सहित रानोली सरपंच ऊंकार मल सैनी मौजूद रहे।