Posted inGeneral News

जरूरतमंदों को किये कपडे वितरित

श्री नारायण वस्त्र बैंक ने

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] कस्बे में श्री नारायण वस्त्र बैंक ने आज सेवा के सोपान मे रीको एरिया ,बालाजी मंदिर अजीतगढ़ मे एक शिविर लगाया। समिति के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने बताया कि समिति पिछले 2 वर्षों से जरूरतमंद व्यकितयों को कपड़े सम्बन्धित सहायता कर रहे हैं ।शिविर मे बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों को सर्दी के स्वेटर, शाल,साड़िया लगभग 150 लोगो को कपड़े वितरित किये गए ।बच्चों ने कपड़े पाकर खुशी से चेहरे खिल उठे।समिति के कार्यकर्ताओ मे जी.एल त्रिवेदी, शंकर लाल,करण सिंह ,देवेंद्र शर्मा, पीयूष शर्मा साथी मौजूद रहे ।