Posted inGeneral News

जरूरतमंद 60 परिवारों को राशन सामग्री वितरण की

शादी की वर्षगांठ पर पक्षियों के लिए 40 परिंडे लगाये

दांतारामगढ़ (लिखासिंह सैनी) आपणी मानवता सेवा संस्थान राजस्थान ने सांवली  में कच्ची बस्ती में 60 परिवारों को राशन वितरित की गई । संस्थान के सदस्य श्रवण भामू ने बताया कि टीम ने सदस्य की शादी की  सालगिरह पर पक्षियों के लिए 40 पानी के परिंडे लगाकर समस्त प्राणीमात्र की सेवा का संदेश दिया।  संस्था के मजबूत स्तंभ मुकेश कुमार भामू,सुभाष भामू,महेश भामू अशोक भामू चारों भाइयों ने शादी की दूसरी वर्षगांठ पर दांता,बड़का चारणवास,मोतीपुरा में इस गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिए 40 पानी के परिंडे लगाएं और उनमें नियमित पानी डालने की सभी को जिम्मेदारी दी गई और बताया कि संस्था समस्त प्राणी मात्र और जरूरत मंद के लिए सदैव सेवा को तत्पर मिलेगी उन चारों भाईयो ने बताया की इस लॉक डाउन और महामारी में फिजूल खर्ची से बचकर सभी को प्रेरणा मिले इसलिए बेजुबान पक्षियों के लिए सभी ने मेहनत करके ये कार्य किया और कहा कि सभी को इंसानियत धर्म के लिए हमेशा नेक कार्य करता रहना चाहिए ।