जरुरतमंदो को राशन सामग्री का वितरण

नर-नारायण सेवा समिति के तत्वावधान में

इस्लामपुर,[जे पी गर्वा ] आज कस्बे विवेकानन्द जयंती के अवसर पर नर-नारायण सेवा समिति के तत्वावधान में भामाशाहों के सहयोग से मकर संक्रांति के पावन पर्व से पूर्व जरुरतमंदो को राशन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन परसरामका अतिथि भवन में समाजसेवी ओमप्रकाश केडिया की अध्यक्षता में किया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त चिकित्सक नत्थुसिंह शेखावत,विशिष्ट अतिथि समिति के संरक्षक सदस्य रामगोपाल पुरोहित, सीताराम जाँगिड एवं सज्जन कुमार खेतान तथा अति विशिष्ट अतिथि मालीराम बामिल,प्रमोद खेतान एवं बाबुलाल टेलर थे| राशन वितरण कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति एवं सहयोग दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया | उपस्थित सभी सदस्यों ने मकर संक्रांति के दिन गौ वंश को चारा खिलाने का निर्णय भी लिया| डाॅक्टर नत्थू सिंह ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया। अंत में सज्जन कुमार खेतान ने कार्यक्रम में आये हुये समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।