Posted inGeneral News

जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा – इंजी. ढूकिया

शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित कर रखा दो मिनट का मौन

झुझुनूं, भाजपा नेता इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने कहा है कि जिन जवानों की शहादत हुई है, वो व्यर्थ नहीं जाएगी, हमें अपने जवानों पर गर्व करना चाहिए। इंजी. ढूकिया ने बुधवार को ट्वीट जारी कर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दो मिनट का मौन रखा। उन्होने कहा हमने हमेशा से अपने पडोसियों के साथ मिलकर काम किया है। हमेशा उनके विकास और कल्याण की कामना की है। देश की एकता, अखण्डता और संप्रभुता के साथ समझौता भी नही करते। हमारे दिंवगत शहीद वीर जवानों के विषय में देश को इस बात का गर्व होगा कि वे मारते – मारते मरे है।