Posted inGeneral News

जयपाल रेड्डी के निधन पर संवेदना व्यक्त की

जिप सदस्य इजी० प्यारेलाल ढूकिया ने

झुझुनूं, जिप सदस्य इजी० प्यारेलाल ढूकिया ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस जयपाल रेड्डी के रविवार को निधन पर शोक़ जताते हुए उन्हे प्रभावी प्रशासक बताया । ढूकिया ने कहा कि रेड्डी को सार्वजनिक जीवन का लम्बा अनुभव था। उनको स्पष्टवादी वक्ता और प्रभावी प्रशासक के रूप में सदैव याद किया जाता रहेगा। उन्होंने दुख की इस घड़ी में रेड्डी के परिवार के प्रति उनकी संवेदनाए भी व्यक्त की है । इसी प्रकार झुझुनू पंचायत समिति प्रधान सुशीला सीगडा, पूर्व प्रदेश कांग्रेसाध्यक्ष रामनारायण चौधरी के पुत्र राजेन्द्र चौधरी, वाहिदपुरा सरपंच उषा खीचङ, पूर्व सरपंच मो० हाफीज खान, बिसाऊ के पूर्व चेयरमैन सददीक खान, पार्षद हाजी सददीक डायर, मड़ावा के पूर्व चेयरमैन राधेश्याम सैनी, कुहाडू सरपंच कमलेश कुमावत, पूर्व सरपंच हरिराम चन्दवा, सरपंच रोहितास भडिया, आदि ने भी रेड्डी के निधन पर दुख व्यक्त किया है ।