Posted inGeneral News

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक कल

जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव की अध्यक्षता में

सीकर, जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक कल 3 जून (बुधवार) को कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 बजे आयोजित की जायेगी। बैठक में जिला, ब्लॉक, शहर एवं ग्राम स्तर के आपदा प्रबंधन के लिए विभागों द्वारा बनाई गई कार्य योजनाओं तथा बाढ एवं अतिवृष्टि से बचाव के संबंध में सभी विभागों से उनके विभागीय दायित्वों, कार्यों एवं तैयारियों से संबंध में विभागवार समीक्षा की जावेगी।