Posted inGeneral News

जिला कलेक्टर ने बाहर से आने वाले प्रवासियों की सूचना देने की करी अपील

जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने

सीकर, जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने जिले के समस्त आमजन से अपील की है कि वे जिले के बाहर से आने वाले प्रवासियों की सूचना क्षेत्र केजनप्रतिनिधि, सरपंच, पटवारी, ग्रामसेवक, ब्लॉक स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष, ब्लॉक सी.एम.एच.ओ. कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष, उपखण्ड अधिकारी, पुलिस थाना को आवश्यक रूप से सूचना देवें। जिला कलक्टर ने जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को क्वारेंटाईन में 14 दिन रखें जाने में सहयोग प्रदान करें। सभी जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन के साथ मिलकर उक्त सूचना तंत्र को विकसित करवाने में सहयोग करें ताकि जिलेवासियों को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सकें।