Posted inGeneral News

जिला कलक्टर ने किया होम्योपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण

सादगीपूर्ण ढंग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया जन्मदिन

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने आज मंगलवार को होम्योपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए वितरित की जा रही आर्सेनिक अल्बा 30 के बारे में जानकारी ली और कहा कि दिए गए निर्देशों के साथ इसका वितरण करें। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ नवीन बेनीवाल ने इस संबंध में जानकारी प्रदान की। इस दौरान जिला कलक्टर संदेश नायक का जन्मदिन भी सादगीपूर्ण ढंग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया। डॉ बेनीवाल, डॉ सुदेश, रामावतार सैनी आदि ने जिला कलक्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।