Posted inGeneral News

जिला कलक्टर ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा

व्यवस्थाओं का लिया जायजा

झुंझुनू, जिला कलक्टर यू.डी. खान ने आज मंगलवार को जिले के गुढा, उदयपुरवाटी तथा खेतडी क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने खेतडी एसडीएम कार्यालय में प्रशासन,पुलिस व चिकित्सा विभाग के अधिकारियो की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लॉक डाउन तथा कफ्र्यू एरिया में लोगों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में खेतड़ी के विशेष प्रभारी अधिकारी संयुक्त सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग अरुण प्रकाश शर्मा,एसडीएम शिवपाल जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अयूब खान, थानाधिकारी शीशराम मीणा, तहसीलदार कृष्ण कुमार यादव उपस्थित रहे।