Posted inGeneral News

जिला कलक्टर संदेश नायक ने किया राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में उपकरणों का लोकार्पण

क्षेत्रीय नागरिक समिति द्वारा

सुजानगढ़, सुजानगढ़ क्षेत्रीय नागरिक समिति (सुक्षेम) द्वारा राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन के लिए प्रदत किये गये उपकरणों का लोकार्पण चूरू जिला कलक्टर संदेश नायक ने किया। सुक्षेम के अध्यक्ष केसी मालू के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने ए स्केनर व केरेटोमीटर मशीन का लोकार्पण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि सामाजिक सरोकार व मानव सेवा से जुड़े क्षेत्र में सुक्षेम के कार्य सराहनीय हैं। केसी मालू ने बताया कि सागरमल सेठिया, श्रीमती गणपति देवी सेठिया की स्मृति में उनके पुत्र निर्मल सेठिया व पुत्रवधू तारा सेठिया के सौजन्य से यह मशीनें प्रदान की गई हैं। कार्यक्रम में सुक्षेम के पदाधिकारियों को चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक, पीएमओं डॉ. महेश वर्मा ने अस्पताल की ओर से मांगपत्र सौपते हुए अस्पताल में नई एक्स रे मशीन, 2 टन स्पलीट एसी, लैम्प माईक्रोस्कोप, कान की सर्जरी के लिए माईक्रोस्कोप, आईसीयू बेड, दो लेबर टेबल, निबूलाईजर मशीन दिये जाने की बात कही। जिस पर सुक्षेम के पदाधिकारियों ने सकारात्मकता दिखाई। इस अवसर पर बसंत बोरड़ ने ज्ञापन देकर जिला कलक्टर को अस्पताल की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया।