Posted inGeneral News

जिले भर में होगा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सर्वे

घर-घर जाकर किया जाएगा पुनः निरन्तर सर्वे का कार्य

झुंझुनू, कोरोना वायरस की रोकथाम के चलते जिला कलक्टर यू.डी. खान ने सम्पूर्ण जिले में घर-घर जाकर लगातार कोरोना वायरस की जांच के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र झुंझुनू में घर-घर जाकर पुनः निरन्तर सर्वे का कार्य किया जाएगा, जिसके लिए वार्डो के लिए पृथक-पृथक टीमें बनाई गई है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्रों के सर्वे के लिए संबंधित सीएचसी प्रभारी द्वारा टीमों का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त सर्वे के दौरान आंगनबाडी एवं आशासहयोगिनी को भी शामिल किया जाएगा।