Posted inGeneral News

जिले में एक साथ आए 5 पॉजिटिव केस

कोरोना पॉजिटिव का आकडा बढकर 52 हुआ

झुंझुनूं, तीसरे दिन भी जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी। लगातार 16 दिन पॉजिटिव केसों से दूर रहने वाले जिले में तीन ही दिन में 10 पॉजिटिव केस सामने आने से अब आकडा बढकर 52 हो चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह दूतड ने बताया कि आज गुरूवार को जिले में एक साथ 5 पॉजिटिव केस मिले है। ये सभी उदयपुरवाटी क्षेत्र के रहने वाले है। इनमें दो मंडावरा, दो बागोरा, एक उदयपुरवाटी कस्बे का रहने वाला है। इनमें एक 30 वर्षीय महिला, व तीन युवक तथा एक 48 साल का व्यक्ति शामिल है। इन सबकी जांच झुंझुनू के बीडीके अस्पताल की पीसीआर लैब में हुई है। जिले में कोरोना पॉजिटिव केस अब 52 हो चुके है, इनमे से 42 ठीक हो चुके है।