Posted inGeneral News

जीवनरक्षावर्धक क्वाथ का किया वितरण

कोरोना वायरस से बचाव के लिए

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] आयोजक डा. देवीशरण शर्मा नोडल प्रभारी, डा. सी पी व्यास डा.मनोज मीणा एवं आयुर्वेद विभाग श्रीमाधोपुर कोरोना रोकथाम में आयुर्वेद विभाग द्वारा जीवनरक्षा वर्धक क्वाथ का वितरण एक प्रभावी कदम है। क्वाथ में ईम्यूनिटी बढ़ाने की 20 औषधियो का मिश्रण है । क्वाथ का आज सोमवार को श्रीमाधोपुर के सरकारी अस्पताल, पुलिस थाना व नगर पालिका में वितरण किया गया। आज कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश भर में आयुष मंत्रालय प्रभावी रूप से इस तरह की कारवाही कर रहा है जिससे कोरोना पर लगाम लगाई जा सके। डा व्यास ने बताया कि भामाशाहों के प्रयास से आम जनता को भी क्वाथ वितरण की योजना बनाई जा रही है।