Posted inGeneral News

झोपड़े में आग लगने से चार बच्चे जिन्दा जले

ढाणी कालेरा गांव में

सरदारशहर, ढाणी कालेरा गांव में आज मंगलवार को दिल दहला देने वाला दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां आज मंगलवार दोपहर में एक घर में आग लग गई जिसके कारण एक ही परिवार के चार बच्चे जिन्दा जल गए। घटना के दौरान परिवार के लोग खेत गए हुए थे। बच्चे झोपड़े में खेल रहे थे। अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि पूरे झोपड़े को अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीण आग की लपटे देखकर घबरा गए। इस दौरान जो हाथ में आया लेकर लेकर आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन जब तक आग पर काबु पाया गया, तब तक झोपड़ा जलकर राख हो चुका था। जिसके कारण चारों बच्चे जिन्दा जल गए थे। सूचना पर जिला कलेक्टर संदेश नायक, पुलिस अधीक्षक तेजस्वीनी गौतम, डीएसपी के गिरधारीलाल शर्मा, थानाप्रभारी महेंद्रदत्त शर्मा, उपखण्ड अधिकारी रीना छिंपा आदि मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। आग के कारण एक परिवार के चार बच्चे जिन्दा जल गए। जिसमें नानूराम भाकर के दो बच्चे, रामलाल के एक लडक़ी व लालाराम की दोहिती जिन्दा जल गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। दूसरी ओर पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।