Posted inGeneral News

झुंझुनूं भाजपा कार्यालय में दिवाली जैसा माहौल

कश्मीर में धारा 370 खत्म करने की खुशी में

झुंझुनूं , जिले के माननगर स्थित भाजपा कार्यालय में कश्मीर में धारा 370 खत्म करने की खुशी में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में पटाखे फोड़ कर एवं मिठाई खिलाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व ग्रहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री शीशराम राजोरिया, इन्द्राज,उमाशंकर महमिया,महेश बसावतिया, सुधा पंवार,युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रमोद जानू, प्रमोद खण्डेलिया, विपुल छक्कड़,मुलचंद झाझड़िया,दीपक स्वामी, जाकिर चौहान व सुभाष मावंडिया सहित भाजपा कार्यकर्ता मोजुद थे।