Posted inGeneral News, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू जिले की बेटी को मिला मंत्रिमंडल में स्थान

आज प्रदेश में कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल ने राज भवन में शपथ ली जिसके अंदर झुंझुनू जिले से किसी भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया हो लेकिन हर्ष की बात यह है कि भले ही झुंझुनू जिले से किसी को मंत्री न बनाया गया हो परन्तु जिले के इस्लामपुर कस्बे की बेटी को इस मंत्रिमंडल में स्थान मिला है। जी हां हम बात कर रहे हैं पूर्व संसदीय सचिव ममता भूपेश की जोकि सिकराय दौसा से विधायक हैं और 2008 से 2013 तक कांग्रेस शासन में संसदीय सचिव भी रह चुकी हैं। वर्तमान में ममता भूपेश महिला राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव भी हैं। इनके पति इनके पति डॉ घनश्याम बैरवा चिकित्सा विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं। इनकी ससुराल सिकराय के भंडारी गांव में है। ममता भूपेश ने महारानी कॉलेज से एमए किया है। झुंझुनू जिले के लिए हर्ष की बात यह है कि ममता भूपेश झुंझुनू जिले के इस्लामपुर गांव की बेटी हैं। ये समय समय पर गांव में भी आती रही है। सम्पूर्ण जिले में भी इस बात की ख़ुशी है कि महिला चेहरे के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल ममता भूपेश एकमात्र चेहरा है।