Posted inGeneral News

झुंझुनूं के भाजपा कार्यालय में की आतिशबाजी

भाजपा में मंगलवार को दिवाली जैसा माहौल रहा। एक ओर जहां पटाखे छोड़े गए वहीं दीपक जलाकर दिवाली सा अहसास कराया गया। दरअसल मंगलवार को अल सुबह भारतीय सैनिकों द्वारा पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले की खुशी में कार्यकर्ताओं ने चूरू से लौटने के बाद भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अगुवाई में आतिशबाजी की। करीब आधे घंटे तक आतिशबाजी कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन भी कार्यक्रम में पहुंचा और भारत मां के जयकारे लगाए। इसके बाद राष्ट्रीय कमल ज्योति कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर तक दीपक जलाए गए। जिससे हर बूथ पर ना केवल कार्यकर्ताओं के घरए बल्कि लाभार्थियों के घर भी खुशी के दीपक जगमगा उठे। मावंडिया ने बताया कि झुंझुनूं में करीब 50 हजार दीपक एक साथ जगमगाए गए। कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर ना केवल अपने घरों में, बल्कि लाभार्थियों के घरों पर भी दीपक जलाए। इस मौके पर सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां, भाजपा नेता राजेंद्र भांबू, शीशराम राजोरिया, सोमबीर लांबा, सुभाष मावंडिया आदि मौजूद थे।