Posted inGeneral News

झुंझुनू के भाजपाइयों में ख़ुशी का माहौल

ओम बिरला का नाम लोकसभा अध्यक्ष के लिए एनडीए का उम्मीदवार निर्वाचित होने पर

आज भाजपा कार्यालय मान नगर झुंझुनूं में राजस्थान भाजपा के कोटा बूंदी सासंद ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष के लिए एनडीए का उम्मीदवार निर्वाचित होने पर जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में मिठाई खिलाकर एवं आतिशबाजी कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री शिशराम राजोरिया, जिला उप्पाध्यक्ष मदन लाल सैनी, राकेश शर्मा, भाजपा नेता प्रमोद खण्डेलिया, बुद्धराम सैनी, अजय तिवाड़ी, जाकिर चौहान, दीपक स्वामी, अभिषेक सैनी, मुलचंद सरपंच, इंद्राज सैनी, सुभाष मावंडिया सहित भाजपा कार्यकर्ता मोजुद थे।