Posted inGeneral News

झुंझुनूं के कोरोना वॉरियर्स विवेक व अजय ने की 51 हजार व 11हजार रुपये की सहायता

सीएम रिलीफ फंड में

झुंझुनूं, कोविड 19 का संक्रमण जैसे जैसे प्रदेश में बढ़ रहा है वैसे वैसे सरकार के प्रयास भी तेज हो रहे है । इन्ही प्रयासों को गति देने के लिए कोरोना वॉरियर्स अपने अपने स्तर पर सरकार की मदद में जुटे हैं। जिले के दो कोरोना वॉरियर्स ने भी सोमवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 62 हजार रुपये के चैक जिला कलेक्टर को सौंपे। शहर के किसान कॉलोनी निवासी और सीएचसी बिसाऊ में एलडीसी विवेक महला ने 51 हजार रुपये और रीको वार्ड नं 15 के अजय धींवा ने 11 हजार रुपये की सहायता करते हुए चैक जिला कलेक्टर यूडी खान को सुपुर्द किये। यह सहायता कोरोना वॉरियर्स ने सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर की प्रेरणा पर दी है।