Posted inGeneral News

झुंझुनू की विधानसभा क्षेत्रों के इन बूथों पर हुआ सर्वाधिक मतदान

पिलानी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 209 पर सर्वाधिक 93.90 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सूरजगढ़ क्षेत्र के बूथ 66 (खेदड़ियों की ढाणी) पर 93.58 प्रतिशत, झुंझुनू के बूथ नम्बर 126 (राउमावि गिडानिया) पर 90.14 प्रतिशत, मंडावा के बूथ नम्बर 143 (कमालसर) 91.92 प्रतिशत, नवलगढ़ के बूथ नम्बर 167 (राउमावि मिश्रा अंटावाली ढाणी) पर 94.77 प्रतिशत, उदयपुरवाटी के बूथ नम्बर 174 पर 93.95 प्रतिशत एवं खेतड़ी के बूथ नम्बर 164 (रामकुमारपुरा) पर 95.28 प्रतिशत मतदान हुआ।