Posted inGeneral News

झुंझुनू में कोरोना से पहली मौत

शहर के वार्ड न. 29 निवासी के व्यक्ति की

झुंझुनू,कोरोना महामारी के बीच जिले के लिए आज बुधवार को दुखद समाचार आया। आज जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत हो गई। बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने बताया कि झुंझुनू शहर के वार्ड न. 29 निवासी 47 वर्षीय यह व्यक्ति मुबई से आया था। जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इसे बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आज उपचार के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो गई। कालेर ने बताया कि अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव के 98 केस मिल चुके है, जिनमें से 62 पॉजिटिव से नगेटिव हो चुके है, शेष 35 का उपचार चल रहा है, एक व्यक्ति की मौत हो गई। कोरोना वायरस से जिले की यह पहली मौत है।