Posted inGeneral News

झुंझुनू में 15 बीएलओ को कारण बताओं नोटिस

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अल्का विश्नोई द्वारा शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति का अवलोकन किया गया व इस कार्य में लापरवाही बरतने पर 15 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। विश्नोई ने बताया कि इसके तहत कनि. सहा. सुभाष चंदेलिया, क.लि. शिव कुमार शेखावत, क.लि. संदीप कुमार, वरि. सहा. जयप्रकाश, वरि. सहा. राजेश कुमार, अध्यापक कर्णसिंह, क.लि. शिवपाल सिंह, अध्यापक किशनलाल, व.लि.रमेश कुमार, क.लि. राकेश नरूका, अध्यापक रामस्वरूप मीणा, प्रबोधक सुनील कुमार, ग्राम सेवक मनोज कुमार, ग्राम सहायक प्रदीपचन्द्र, अध्यापक बाबूलाल को 18 -19 आयुवर्ग के मतदाताओं के पंजीकरण की प्रगति नगण्य, शून्य होने से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किये गए।