Posted inGeneral News

झुंझुनू में भीम मीम आर्मी सेना द्वारा धरना कल

मोबलिचिंग के खिलाफ

देश भर में हो रही मोबलिचिंग के खिलाफ कल जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर पार्क में सुबह 10:30 बजे भीम मीम आर्मी सेना द्वारा धरना दिया जायेगा। कार्यक्रम के संयोजक सुरेन्द्र मेघवाल, एम.डी. चोपदार ने बताया कि देश के सभी प्रान्तों में बार-बार हो रही मोबलिचिंग के खिलाफ भीम मीम सेना के लोग बारी-बारी सभी जगह इन जघन्य हत्याकाण्डों के खिलाफ धरना देगी एवं राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा।