Posted inGeneral News, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में जरुरतमंदो को बांटे कंबल

श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में

झुंझुनूं, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में स्वर्गीय भगवती देवी रुंगटा धर्मपत्नी स्वर्गीय सत्यनारायण रुंगटा की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र ललित कुमार रुंगटा मंड्रेला निवासी नासिक प्रवासी एवं रुंगटा परिवार के सौजन्य से सर्दी के मौसम को देखते हुए गरीब जरूरतमंदों को कंबलो का वितरण देर शाम सोमवार गांधी चौक में अतिथियों के सानिध्य में किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित बतौर अतिथि नगर परिषद सभापति नगमाा बानो, पार्षद बुधराम सैनी, संदीप चावरिया एवं कांग्रेसी नेताा मुरारी लाल सैनी द्वारा वितरण किये गये। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। जानकारी देते हुए सेवा संस्था के संस्थापक डॉक्टर डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि संस्था द्वारा पहले भी कंबलो का वितरण किया गया जा चुका है एवं मकर संक्राति तक यह क्रम जारी रहेगा। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉक्टर डी.एन.तुलस्यान, एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल, परमेश्वर हलवाई , ललित टीबडा एवं सुनील कुमार तुलस्यान सहित अन्यजन उपस्थित थे।