Posted inGeneral News, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में कल से प्राइवेट बसें रुकेगी नया बस स्टैंड पर

झुंझुनू के पुराना बस स्टैंड को स्थानांतरण करने के जिला कलेक्टर ने दिया आदेश

जिला कलेक्टर रवि जैन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर कई सालों से चले आ रहे पुराना बस स्टैंड को स्थानांतरण करने के विरोध को समाप्त करते हुए आज पुराना बस स्टैंड को स्थानांतरित करने के आदेश जारी कर दिए। जिला कलेक्टर रवि जैन ने बताया कि करोड़ों रुपए की लागत से जो नया बस स्टैंड बनाया गया है पंचदेव मंदिर के पास कल से निजी बसें वहीं पर संचालित होगी और परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन को भी आदेश जारी कर दिया गया है कि कोई भी निजी बस शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगी। शहर के अंदर प्रवेश करने वाली सभी निजी बसों के चालान भी काटने के जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं। इस अवसर पर शहर के कई प्रबुद्ध जन व जिले के अधिकारी पर नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे।