Posted inGeneral News

झुंझुनू में कमल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

आज शनिवार को चंचल नाथ जी के टीले के पास खेल मैदान में चल रही भाजपा की कमल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में हुआ। प्रतियोगिता प्रभारी जिला महामंत्री राजेंद्र भाम्बू , जिला महामंत्री अमरसिंह तंवर कार्यक्रम के सहसंयोजक बुधराम सैनी, विपुल छक्कड़, पुरुषोत्तम सैनी बगड़, सुभाष मावंडिया एवं प्रमोद जानू, भादर स्वामी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रतियोगिता में आज फाईनल मैच झुंझुनूं और पिलानी के बीच खेला गया जिसमें झुंझुनूं विधानसभा विजय रहा। पहले खेलते हुए पिलानी ने 20 ओवर में 190 रन बनाए। झुंझुनूं ने 10 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल किया। फाईनल मैच में पिलानी विधानसभा के राहुल मावंडिया ने 63 रन बनाए और 2 विकेट लेकर मैन ऑफ दी मैच रहे। पिलानी के मनदीप प्रतियोगिता में 185 रन और 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द टुर्नामेंट रहे।