Posted inGeneral News

झुंझुनू में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर दो कार्मिक निलम्बित

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर, जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने दो कार्मिकों को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया है। यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव हेतु उदयपुरवाटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गये सैक्टर मजिस्ट्रेट (नम्बर 6) पशु चिकित्सक, बिसाऊ डॉ. सरदार सिंह कुड़ी के विरूद्ध रिटर्निंग अधिकारी (उपखण्ड मजिस्ट्रेट) उदयपुरवाटी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट से निर्वाचन कार्य जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने एवं मेडिकल टीम द्वारा शराब सेवन की पुष्टि किये जाने पर डॉ. कुड़ी के विरूद्ध विभागीय जांच एवं निर्वाचन नियमों में कार्यवाही की जानी प्रस्तावित हैै। अतः डॉ. कुड़ी को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय, कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग झुंझुनू रहेगा। निलम्बन काल के दौरान इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। इसी प्रकार विधानसभा चुनाव हेतु उदयपुरवाटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान दल संख्या 55 में नियुक्त, राउमावि नंगली सलेदी सिंह के व्याख्याता कमलेश कुमार (पीआरओ) के विरूद्ध रिटर्निंग अधिकारी (उपखण्ड मजिस्ट्रेट) उदयपुरवाटी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट से निर्वाचन कार्य जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने एवं मेडिकल टीम द्वारा शराब सेवन की पुष्टि किये जाने पर इनके विरूद्ध विभागीय जांच एवं निर्वाचन नियमों में कार्यवाही की जानी प्रस्तावित हैै। अतः व्याख्याता कमलेश कुमार को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय नवलगढ़ रहेगा। निलम्बन काल के दौरान इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।